Tuesday, February 4, 2014

Blog Banaras

बनारस
बनारस पर हजारों नहीं नहीं लाखों तस्वीरें और शब्दों को खर्च किया गया है..यहां पोस्ट की गई तस्वीरें बेहद ही साधारण है..जानते हुए भी सिर्फ इसलिए पोस्ट कर रहा हूं- क्योंकि मेरा पर्सनल मन रहा है कि बनारस की कुछ तस्वीरों से अपने ब्लॉग को सजाउँ। बस।
एक और बनारस

चोला माटी के राम

देर रात कुहरे में लिपटी रात और बनारस का घाट

चाय की दुकान बनारस की शान

रंगों का कोराबार

खत्म होते पोस्टर क्लचर के लिए..सिनेमॉल के खिलाफ

जीवन इन बनारस

बनारस घाट

ठंड में भी नहाने का साहस इन बनारस

गंगा इन बनारस

रीडिंग एट घाट

विदेशियों को अट्रैक्ट करता बनारस

No comments:

Post a Comment

कुछ चीजों का लौटना नहीं होता....

 क्या ऐसे भी बुदबुदाया जा सकता है?  कुछ जो न कहा जा सके,  जो रहे हमेशा ही चलता भीतर  एक हाथ भर की दूरी पर रहने वाली बातें, उन बातों को याद क...