Tuesday, April 15, 2014

आसमान के कैनवास पर सूरज पेंट करता है

सुफेद चादर है या कोई कैनवास। ये आसमान बड़ा रंग बदलता है।

 क्लिक क्रेडिट- अविनाश चंचल।


दूर पहाड़ों के पीछे आसमान में सन राइज

इस ओर से उस ओर तक देखो तो कैसे सूरज फुटबॉल खेलता है

ऐसा लगता है जैसे आकाश में समुद्र का पानी हिलोर रहा हो

सारी तस्वीरें हिमाचल प्रदेश की हैं

बर्फ की चादर लपेटे भोर के उजास में आकश किसको ताकता है

आसमान सबको मिलता है अपने-अपने हिस्से का

जो पा सको तो पा लो अपने हिस्से का आकाश

अठखेलियां

विहंगम-सा कुछ 



No comments:

Post a Comment

बेकाबू

 रात के ठीक एक बजे के पहले. मेरी बॉलकनी से ठीक आठ खिड़कियां खुलती हैं. तीन खिड़कियों में लैपटॉप का स्क्रीन. एक में कोई कोरियन सीरिज. दो काफी...