Wednesday, June 6, 2018

हारे हुए प्रेमी

हारे हुए प्रेमी 
रखने लगते हैं प्रेम का हिसाब किताब 
देखते हैं हर रोज़ ही 
एक बुरा सपना
और आधी रात ही खूल जाती है 
नींद


सपने में भी 
वे हार रहे होते हैं 
प्रेम !!


क्या हारे हुए प्रेमियों से भी 

बनती है थोड़ी सी दुनिया ?

No comments:

Post a Comment

कुछ चीजों का लौटना नहीं होता....

 क्या ऐसे भी बुदबुदाया जा सकता है?  कुछ जो न कहा जा सके,  जो रहे हमेशा ही चलता भीतर  एक हाथ भर की दूरी पर रहने वाली बातें, उन बातों को याद क...