Monday, July 4, 2011

मै तीन महीनो के बाद पटना आया हूँ
इतना दिन कवी भी पटना से दूर नहीं रहना हो पाया था
लेकिन इतने दिनों के बाद आने पर यहाँ हो रहे बदलाव को मै साफ़ महसुसू कर रहा हूँ
सच है जब तक आप किसी से दूर नही जाते उसके बदलाव को भी नहीं देख पातेअब तो दुःख इस बात का है की पटना से दूर जाना पर रहा है

No comments:

Post a Comment

कुछ चीजों का लौटना नहीं होता....

 क्या ऐसे भी बुदबुदाया जा सकता है?  कुछ जो न कहा जा सके,  जो रहे हमेशा ही चलता भीतर  एक हाथ भर की दूरी पर रहने वाली बातें, उन बातों को याद क...