Thursday, August 4, 2011

आज बात करतें हैं एस नए सहर के बारे मे
हर तरफ आप धापी है लेकिन कोई ऐसा नहीं मिलेगा आपको जो अपने फुर्सत के दो पल आपके साथ साझा करे
तो भाई मुझे तो पटना बहुत मिस हो रहा है
पटना और वहाँ मौर्या की मस्ती
आह>>> मे यहाँ ज न उ के पास रहता हूँ<
यहाँ मन बहलाने के सभी उपकरण मौजूद तो है लेकिन गाँधी मैदान की वो बात कहाँ
पटना कॉलेज और उनिवेर्सित्य की वो मस्ती
मे फिर कहूँगा
आह>>>>
यहाँ दोस्त तो बन रहे हैं लेकिन जितना दिल्ली के बारे में सुना था उतना पाया नहीं
दिल्ली कइ दोस्त मुझे माफ़ करना
ये मेरा होम सिकनेस भी हो सकता है

No comments:

Post a Comment

कुछ चीजों का लौटना नहीं होता....

 क्या ऐसे भी बुदबुदाया जा सकता है?  कुछ जो न कहा जा सके,  जो रहे हमेशा ही चलता भीतर  एक हाथ भर की दूरी पर रहने वाली बातें, उन बातों को याद क...