तुम्हे पसंद नहीं
मेरी कविता
मेरी दोस्ती
और मे
ढूंढे नहीं मिलती तुम्हें
प्यार की बाते
मेरी कविता
दोस्ती
और मुझे में
समझा न सका तुमको
प्यार ही नहीं जिंदगी और
भी है कुछ जिंदगी मे
गरीबी है
शोषण है
और है
पत्थर तोरति औरत
इलाहाबाद के पथ पर
एक और है
ऊँची इमारतें
और उनके छाया मे झोपअधि
भी
है भआरी असमानता जिंदगी मे
प्यार ही नहीं केवल जिंदगी मे
संगहार्स है क्रोध है
अवसाद है जिन्दगी मे
अविनाश जीना है तो एन सबको मिला कर जिओ फिर देखो क्या नहीं जिंदगी मे
No comments:
Post a Comment