Friday, March 7, 2014

मार्च का गीत




मार्च का गीत


मैं फूलों को उछालता चलता हूं
हर चीज में कोंपलें आ रही हैं
मार्च में

मैं रास्तों को उछालता चलता हूं
बच्चे इधर-उधर दौड़ रहे हैं
मार्च में

मैं गीत को उछालता चलता हूं
चिड़िया गा रही हैं
मार्च में

मैं सिर्फ प्रेम को सीने से लगाए चलता हूं
दर्द, भय और
तुम्हें

तुम्हारी हंसी
मार्च में.

.

No comments:

Post a Comment

कुछ चीजों का लौटना नहीं होता....

 क्या ऐसे भी बुदबुदाया जा सकता है?  कुछ जो न कहा जा सके,  जो रहे हमेशा ही चलता भीतर  एक हाथ भर की दूरी पर रहने वाली बातें, उन बातों को याद क...