खूबसूरत हो तुम,मनमोहक हो तुम!
जाड़े में धूप की
पहली किरण,
ओस की बूंदों का
ठंडापन,
नव खिल हुए फूलों की
खुशबु,
कह रही तितलियां
मेरे कानों में
इन सबसे ज्यादा
खूबसूरत हो तुम,
मनमोहक हो तुम!
बादल रहित गगन,
सागर में डूबता हुआ
सूर्य मग्न,
पहली बरसात की पहली
बूँद
इन सबसे
खूबसूरत हो तुम,
मनमोहक हो तुम!
पहले प्यार का एहसास
स्वर्णिम कल का आस
पुरानों की पवित्रता
कुरानों की शराफत
इन सबसे
खूबसूरत हो तुम,
मनमोहक हो तुम!
सुर्योदय के
उल्लास भरे दृश्य,
सुर्यास्त के
वियोग भरे वो दृश्य,
पूर्णिमा का चाँद,
चाँदनी रातों का
शीतलपन
दूर से आती कोयल की
कूँ-कूँ
नजदीक से आती
गनगनाहट
इन सबसे
खूबसूरत हो तुम,
मनमोहक हो तुम!
No comments:
Post a Comment