Monday, November 26, 2012

वो जो चला आया है- डिल्ली, बंबई..कलकत्ता


वो जो चला आया है- डिल्ली, बंबई..कलकत्ता
रोटी-रोजी की तलाश में
वो भागा हुआ आदमी नहीं- न ही पलायनवादी-है विस्थापित


क्योंकि अभी भी मेट्रो..ट्राम और लोकल में सफर करते हुए उसका मन चला जाता है- घर पर
फ्लैशबैक में चलने लगता है घर..उसकी दिवारें..लकड़ी का चूल्हा.रसोई..टोकरी में रखे कुल्हाड़ी..कुदाल..हंसुआ और खुरपी
वो खाना चाहता है उसी टीन की थाली में..पीना चाहता है लोटे में पानी..जिसमें लेकर जाता था कलेवा(खाना) वो बाबू जी के लिए खेत में


वो मेट्रो..ट्राम..लोकल से उतर चलाना चाहता है घर के कोने में रखी चौबीस इंच वाली साईकिल.भरना चाहता है हवा-पंप से
जिंदगी में

वो आज भी वापस जाकर तोड़ आना चाहता है- मुसहरी टोला..बभन टोली..दुसध टोली और चमार टोली को जो बने हैं जाति के नाम पर

उसके भीतर अब भी प्रेम बचा है- उस पड़ोस की लड़की के लिए..जिसने प्रेम की शुरुआत में ही एक दिन आकर कलाई में बांध दिया था-राखी-इस डर से कि लोग न सोचे गलत कुछ भी
वो फिर से पढ़ना चाहता है उन चिट्ठियों को जो उस लड़की ने सब्जी के कटोरे के नीचे दबा कर दिया था
और जिसके कई-कई टुकड़े कर बहा दिया था उसने बाथरुम के फ्लश में

वो लड़की अब भी याद है उसे  जिसके होंठों की चर्चा करते लड़के अक्सर कहा करते- कि.....

वो लौट जाना चाहता है अपने दसबजिया स्कल में फिर से..फिर से क्लास से भाग पहुंच जाना चाहता है-किसी सिनमेमाघर में
फिर से क्रिकेट में हार-जीत को मोहल्ले की हार-जीत मानकर लड़ना चहता है- एक सूडो लड़ाई और फोड़ना चाहता है सर दूसरी पार्टी वालों की।

वो देना चाहता है क्लास में पूछे हर सवाल का जवाब
क्योंकि लड़कियां सिर्फ तेज लड़कों से करती हैं बात- देती है भाव


उसे अभी भी है इंतजार जादू की उस छड़ी की- जिससे बदल देना चाहता था वो दुनिया
होना चहता था-गायब-लूटना चाहता था बैंक और बांट देने के सपने लूटे पैसे गांव के गरीबों में

बचपन- जब संजय दत्त, सन्नी देओल, अंडरवर्ल्ड,गैंग..शक्तिमान..डोगा- सब मिलकर तय करते थे उसके सपने।
लौट जाना चाहता है अपने गांव.अपने घर..एक दिन- बचपन को याद करते हुए

Monday, November 12, 2012

नाटक देखने का शउर और छपने का मोह

  • विकास कुमर पटना में रहकर फोटो पत्रकारिता कर चुके हैं..ह्रषिकेश सुलभ प्ररकरण में जिसमें उन्होंने एक फोटो-पत्रकार के साथ अभद्रता की थी ..पर कई रंगकर्मी साथी नाटक देखने के शउर का ज्ञान देते नजर आ रहे हैं..फेसबुक पर ऐसे ही एक पोस्ट पर विकास कुमार ने लंबा कमेंट लिखकर जवाब देने की कोशिश की है...
    Vikas Kumar Farid फ़रीद Khan ख़ाँ: आपने लिखा कि कालीदास रंगालय में आपका अनुभव करीब बीस सल का रहा है. आपने इतने लंबे अनुभव के आधार पर अपनी बातें रखीं है. आप रंगकर्म से जुड़े भी हुए हैं इसलिए आप बेहतर जानते हैं नाटक को. लेकिन मैंने भी एक छोटा सा समय बिताया है पटना में और कालिदास में. पटना में मैं एक फोटोग्राफर की हैसियत से काम करता था और हर शाम (जब भी कोई नाटक कालिदास में होता था) पहुंचता था कालिदास रंगालय में. और नाटक की ज्यादा समझ तो नहीं है भाई साहब लेकिन इतनी समझ तो मुझे भी है और पटना में काम करने वाले दुसरे फोटोग्राफर साथियों को भी नाटक एक ’लाईव आर्ट’ होता है. और इसमे जो कलाकार मंच पर होता है उसे फ्लैश से दिक्कत होती है. खैर...आपने जानकारी बढ़ाई सो आपका शुक्रिया!
    जब से सुलभ जी द्वारा एक फोटोग्राफर को धकिया के और धमकिया के बाहर किया गया है तबसे कुछ लोग नाटक देखने वाले दर्शक के अधिकारों की दिहाई दे रहे हैं. कुछ कह रहे हैं कि नाटक केवल दर्शकों के लिए होता है. विल्कुल मैं इससे सहमत हूं कि नाटक केवल दर्शकों का होता है. तो साहब.. क्यों आप अगले दिन अखबार में अपने नाटक की तस्वीर खोजते फिरते हैं. बैन करिए...फोटोग्राफरों को. कह दीजिए अखबार के संपादकों को आप चाहें तो नाटक के मंचन की खबर दें लेकिन कतई अपने फोटोग्राफर न भेजें(मेरा मानना है कि अखबार के संपादक भी आपकी बात तुरंत मान लेंगे). तब तो यह कदम और भी जरुरी हो जाता है जब अपने फरीद साहब पिछले बीस साल से फोटोग्राफरों को समझाते आ रहे हैं! बोलिए...है इतनी हिम्मत पटना के रंगकर्मियों को की हो अपने नाटक के मंचन के दौरान फोटोग्राफरों को न बुलाएं?
    अगर आप पिछले बीस साल से नाटक देखने का पूरा मजा इसलिए नहीं ले पा रहे हैं क्योंकि फोटोग्राफर आपके और मंच के बीच में आ जाते हैं तो क्यों नहीं फोटोग्राफरों के कैमरे का मोह छोड़ देते हैं? लेकिन छपने का मोह आपको ऐसा नहीं करने दे रहा.
    तीसरी बात...जो लोग आज इस घटना के बाद नाटक के दर्शकों के अधिकार की दुहाई दे रहे हैं वो यह क्यों नहीं बताते कि पटना के इसी प्रेक्षागृह में नाटक के मंच के दौरान ही बड़े नामी रंगकर्मी अपने मोबाइल फोन को साइलेंट नहीं करते. फोन आ जाए तो फोन को कान में लगाए...हैलो...हैलो करते-करते मंच के सामने से बाहर निकलते हैं. क्या इससे दर्शको का ध्यान भंग नहीं होता? मैंने नहीं देखा कि कोई किसी को रोक या समझा रहा है कि फोन पर मत बात करिए...पूरे एक साल के दौरान. मैंने ऐसी कोई अकेली घटना नहीं देखी या सुनी जिससे यह मालुम हो कि अमुख आदमी ने फलां वरिष्ठ रंगकर्मी को इस बारे में कुछ समझाया हो!
    मुझे पटना में रहने के दौरान, कालिदास रंगालय जाने के दौरान यह समझ आया कि न तो दर्शक नाटक देखने की मानसिकता से अभी तैयार हो पाया है और न हीं रंगकर्मी अच्छे नाटक और अभिनय के लिए अभी तैयार हो सके हैं(कालिदास रंगालय परिसर में ही कभी-कभी करवाई जाने वाली प्रैक्टिश देखने का मौका मिला…इसमे एक चश्मे वाले भाई साहब पैना लिए रहते हैं और गलत संवाद बोलने वाले या संवाद ठीक से न बोलने वाले लड़के को पैने से डराते हैं. यह मेरा पहला अनुभव रहा है. अभिनय करवाने का)
    अब जब…दर्शक…वरिष्ठ रंगकर्मी और नए अभीनेता ही तैयार होने या बनने की दिशा में हैं तो फोटोग्राफरों से यह उम्मीद कैसे करते हैं आपलोग कि वो बिल्कुल ही सभ्य तरीके से आए और अपना काम कर के निकल जाए!
  •  इसके इतर एक बात और…अगर इतने लंबे समय से अपलोग प्ले कर रहे हैं. तो आपने कोई सिस्टम ऐसा क्यों नहीं बनाया जिसमे फोटोग्राफरों को कवर करने में सुविधा हो. उनका काम भी हो जाए और दर्शक भी परेशान न हों. बताइए ऐसा कोई सिस्टम है क्या?
    अभी कुछ दिन पहले…एकल नाटक महोत्सव हुआ था. इसी रंगालय में और इसमे मुम्बई से एक टीम आई थी. उस टीम ने नाटक शुरु करने से पहले ही बेहद सलीके से यह घोषणा की कि फोटोग्राफर साथी मंच के किनारे से कवर करें और बगैर फ्लैश के कवर करें. मैं अंदर ही बैठा था. इस घोषणा के बाद भी आयोजक के दो लोग मंच के किनारे खड़े थे. ताकि बीच में या घोषणा के बाद जो फोटोग्राफर आएं उन्हें वहीं रोक लिया जाए. और उन्होंने जिस फोटोग्राफर को भी यह समझया सबने किनारे से ही और बगैर फ्लैश के ही अपना काम किया. और वो सारे के सारे फोटोग्राफर भी पटना के ही थे. अखबार के ही थे. लेकिन जब स्थानीय लोग मंचन करते हैं तो वो खुद अपने व्य्वहार में बहुत व्य्वस्थित नहीं हो पाते तो फोटोग्राफरों को कहां से व्यवस्थित कर पाएंगे!
    इसलिए कहना चाहूंगा…साहेब. रंगकर्मी…पहले आप सुधरिए. अपना व्य्वहार बदलिए फिर दुनिया को ज्ञान बांटिए.
    अंतिम में एक फाइनल शॉट…अगर पटना के रंगकर्मियों ने यह तय कर लिई है कि फोटोग्राफरों को रास्ते पर लाने का यही एक रास्ता है…मतलब धकिया-मुकिया के बाहर कर देना…मारना पीटना. थपरियाना या ऐसा ही कुछ भी तो साहेब लोग…चेत जाइए.
    ऐसा न हो कि आपको एक दिन यह तरीका ही बहुत भारी पड़ जाए. क्योंकि हम जिंन्होंने कैमरा पकड़ा हुआ है अपने हांथो में वो केवल कैमरे का बटन दबाना ही नहीं जानते. हमे उनका टेटुआ दबाना भी आता है जो हमने सही तरीके से पेश नहीं आते. या जिंन्हे अपने होने का घमंड है!

Sunday, November 11, 2012

Well done - govinda mishra from Dehri On sone

गोविंदा और साथियों के सपने का रोहतास किला का मॉडल
आईआईएमसी ने कुछ बुरे दोस्त दिए..उनमें गोविन्दा भी है..पिछले दिनों लगातार फोन करके परेशान कर दिया कि आना है डेहरी-ओन-सोन..मैंने शुरुआत में ना-नुकुर की लेकिन दाल गलती न देख जाने का पिलान बनाना पड़ा..सोच रहा था कि क्या जाउं..जा रहा हूं..गोपी भी हद करता है..सुबह-सुबह वहां पहुंचा तो गोपी स्टेशन लेने के लिए आया हुआ था..स्टेशन पर ही उसने बताना शुरु किया कि कैसे तीन-चार लोग मिल कर अतुल्य रोहतास अभियान को चला रहे हैं..कैसे पाई-पाई जोड़ कर इस अभियान को सफल बनाने का प्रयास किया जा रहा है..और ये भी कैसे तीन दिन से बिना सोये ये चार युवा रात-दिन काम में लगे हुए हैं..मैं ये सब सुनता जा रहा था और गोपी(गोविन्दा) के व्यक्तित्व के दूसरे पहलू को समझने की कोशिश करता जा रहा था..पूरी तरीके से समर्पित अपनी यूपीएससी की तैयारी के लिए नौकरी तक को छोड़ने वाला गोपी आज अपने रोहतास के गौरवशाली अतीत को फिर से जिंदा करने के लिए मुखर्जी नगर को छोड़ आया था..
गोपी बहुत गंभीर नहीं रहा कभी..लेकिन उसके अतुल्य रोहतास के प्रयास बेहद ही गंभीर किस्म के हैं..दोपहर में समारोह की शुरूआत हुई..बिहार विधान पार्षद के सभापति अवधेश नारायण सिंह मुख्य अतिथि..गोपी मंच का संचालन कर रहा है..एक-एक वाक्य सधी हुई..क्लास में कुछ भी बोलने-पूछने वाला गोपी एक जिम्मेदार संचालक की भूमिका बखूबी निभा रहा है..उसके साथी मनीष..अभिषेक सभी जोश से लबरेज..अपने माटी की सुगंध से सराबोर..
समारोह में शहर के सभी पत्रकार..बुद्धिजीवी उपस्थित..सबके साथ गोपी का स्नेह और चाचा-बेटा का रिश्ता..अद्भूत..वाह गोपी..आईआईएमसी ने सचमुच तुम सा बुरा दोस्त दिया..तुम्हारे इस जोश..जज्बे..को सलाम..वो अंग्रेजी में कहते हैं न- Hats oFF :)
टी-शर्ट पर अतुल्य रोहतास

बीएचयू में फाइन आर्ट की पढ़ाई करने के वाले युवक को अवधेश बाबू सम्मानित करते हुए

समारोह का हुआ उद्घाटन

ग्राम्य जीवन को दर्शाती चित्रकारी

बैलगाड़ी...किसानी..बैल..नाद..सब चित्र में

रोहतास किले का प्रारुप

खुदाई में प्राप्त ऐतिहासिक अवशेष



रोहतास की एतिहासिक जगहों की तस्वीर

रोहतास की एतिहासिक जगहों की तस्वीर 

रोहतास की एतिहासिक जगहों की तस्वीर 

रोहतास की एतिहासिक मंदिर की तस्वीर



रोहतास की एतिहासिक जगहों की तस्वीर







उपस्थित लोग


















रोहतास में कढ़ाई-बुनाई सीख रही लड़कियां







सुंदर कढ़ाई की टोकरी

स्टेशन पर गोपी के साथ

युवा पत्रकार अभिषेक के साथ गोपी


कुछ चीजों का लौटना नहीं होता....

 क्या ऐसे भी बुदबुदाया जा सकता है?  कुछ जो न कहा जा सके,  जो रहे हमेशा ही चलता भीतर  एक हाथ भर की दूरी पर रहने वाली बातें, उन बातों को याद क...