Wednesday, January 30, 2013

गांधी शब्द रह जाएगा, बस


30 जनवरी, सुबह से फेसबुक, ट्विटर पर कोई गांधी को श्रंद्धाजलि दे रहे हैं तो वहीं कुछ भगवा खेमे के लोग गांधी के हत्यारे गोडसे की याद में वीरता दिवस मना रहे हैं..इसबीच जे सुशील ने गांधी पर  जो कुछ लिखा है वो समय को थोड़ा करीब ला खिंचता है..फेसबुक और एक सौ चालीस शब्दों की दुनिया में गांधी भी एक शब्द बनने की राह पर हैं- गांधी के विचार..साहित्य के लिए यहां कोई जगह नहीं..फेसबुक से ही उठाया गया ये नोटः-



आज से पांच साल बाद जब लोग किताबें पढ़ना एकदम ही बंद कर देंगे और सारे अखबार पेड न्यूज़ अखबार हो जाएंगे. समाचार पढ़ने के लिए सिर्फ ट्विटर और फेसबुक और लिंक्डइन का इस्तेमाल होगा तब भी गांधी नाम के प्राणी के बारे में लिखा जाएगा..

तो तब 140 या उससे भी कम शब्दों में गांधी के बारे में क्या क्या लिखा जाएगा....


Gandhi is a gay ( #kallenbach papers)

Gandhi is a sexist (sex experiments of Gandhi)

Gandi was a terrorist. (#Al-qaeda)

Gandhi was a freedom fighter. (#freedomatlast)

Gandhi was a naked man, very poor. (#nude)

Gandhi was so poor that he cleaned his own toilet. (#poverty)

Gandhi was vegetarian but he ate meat once and he didn’t like it.(#vegetarian)

Gandhi was a Hindu and a Gujrati and a bania as well. (#gujratipride)

Gandhi is my favourite (#dontknowWhy)

I know Gandhi, He was on my Pocket money (#Pocketmoney.com)

Gandhi was contemporary of Hitler. (#Nazi)

Gandhi wrote too many letters and his handwriting was bad like mine. (#handwriting)

Gandhi was a Mahatma. Actually he was a saint. He lived in jungle. (#mahatma)

Gandhi’s full name Mohandas Karamchand Gandhi. He was related to the carrot chewing spy karamchandjasoos. (#spythriller)

Gandhi was a friend of Meerabai…or was it Meeraben.

Gandhi was a Bhajan singer. He sang Raghupati Raghav raja ram (#coolbhajans)

Gandhi was a Muslim. He supported Pakistan. (#pakistan)

I love Gandhi. He was friend of my great great Grandfather. They fought great grandfathers of my friend Billy. (#Oxfordmusings)

The last words of Gandhi’s were Jai Shri Ram (#HeyRam)

 अच्छा तो आपने पढ लिया...और आपको लग रहा है कि अभी भी यही सब लिखा जा रहा है तो क्या माना जाए कि लोगों ने पढ़ना बंद कर दिया अभी से ही.

ओह तभी महात्मा गांधी रुपयों में, संग्रहालयों में और सरकारी कार्यालयों में टंग कर मुस्कुराते रहते हैं. उनको पता है आने वाले समय में लोग पढ़ेंगे बाद में लड़ लेंगे पहले...

No comments:

Post a Comment

बेकाबू

 रात के ठीक एक बजे के पहले. मेरी बॉलकनी से ठीक आठ खिड़कियां खुलती हैं. तीन खिड़कियों में लैपटॉप का स्क्रीन. एक में कोई कोरियन सीरिज. दो काफी...