Thursday, January 31, 2013

पैदल आदमी ; रघुवीर सहाय

हाल ही में पाकिस्तानी सेना ने दो भारतीय सिपाहियों की हत्या कर दी. जवाब में भारतीय सेना ने भी दो मारे.दूसरी ओर राजनयिक और मीडिया युद्ध पैदा करने वाले बयान और खबर देते रहे. इसी बीच आज सुबह समकालीन जनमत में छपी रघुवीर सहाय की इस कविता पर नजर गई. लगा आप सबसे शेयर करना जरुरी है. युद्ध किसी के फायदे में नहीं होता- कम से कम आम सिपाहियों के हक में तो बिल्कूल नहीं..
अविनाश




जब सीमा के इस पार पड़ी थीं लाशें
तब सीमा के उस पार पड़ी थीं लाशें
सिकुड़ी ठिठरी नंगी अनजानी लाशें

वे उधर से इधर आ करके मरते थे
या इधर से उधर जा करके मरते थे
यह बहस राजधानी में हम करते थे

हम क्या रुख़ लेंगे यह इस पर निर्भर था
किसका मरने से पहले उनको डर था
भुखमरी के लिए अलग-अलग अफ़सर थ

इतने में दोनों प्रधानमंत्री बोले
हम दोनों में इस बरस दोस्ती हो ले
यह कह कर दोनों ने दरवाज़े खोले

परराष्ट्र मंत्रियों ने दो नियम बताए
दो पारपत्र उसको जो उड़कर आए
दो पारपत्र उसको जो उड़कर जाए

पैदल को हम केवल तब इज़्ज़त देंगे
जब देकर के बंदूक उसे भेजेंगे
या घायल से घायल अदले-बदलेंगे

पर कोई भूखा पैदल मत आने दो
मिट्टी से मिट्टी को मत मिल जाने दो
वरना दो सरकारों का जाने क्या हो

No comments:

Post a Comment

कुछ चीजों का लौटना नहीं होता....

 क्या ऐसे भी बुदबुदाया जा सकता है?  कुछ जो न कहा जा सके,  जो रहे हमेशा ही चलता भीतर  एक हाथ भर की दूरी पर रहने वाली बातें, उन बातों को याद क...