Monday, April 21, 2014

मदर इंडिया





कब आपका अतीत कौन सा भेष में चला आता है, कुछ कह नहीं सकते।

आज अचानक टीवी पर मदर इंडिया का ये सीन आ गया, मैं अपने बचपन में चल गया।

थोड़ी सी उदासी और थोड़ी सी उम्मीद के बीच। लगा कि मेरी जिन्दगी की पटकथा मेरे जन्म से पहले ही लिख दी गयी थी।

:(



No comments:

Post a Comment

कुछ चीजों का लौटना नहीं होता....

 क्या ऐसे भी बुदबुदाया जा सकता है?  कुछ जो न कहा जा सके,  जो रहे हमेशा ही चलता भीतर  एक हाथ भर की दूरी पर रहने वाली बातें, उन बातों को याद क...