Tuesday, June 14, 2016

लापता लोगों के उपर नया रायपुर का पता

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पास बसाया गया नया रायपुर शहर। कुल 40 गाँव के लोगों जिनमें ज्यादातर दलित-आदिवासी थे को विस्थापित करके बसाया गया है। इन 40 गाँव की जगह क्रंकीट के जंगल खड़े कर दिये गए हैं। जिन्दल जैसे प्राइवेट कंपनियों के बोर्ड चारों तरफ लहरा रहे हैं। तलाब को स्विमिंग पूल बनाया जा रहा है।  वे 40 गाँव कहां गए? उन गाँवों में रहने वाले बच्चे कहां गए? महिलाएँ कहां हैं? सारे के सारे लोग शासन की बंदूक के नीचे से गायब कर दिये गए...लापता हो गए




No comments:

Post a Comment

बेकाबू

 रात के ठीक एक बजे के पहले. मेरी बॉलकनी से ठीक आठ खिड़कियां खुलती हैं. तीन खिड़कियों में लैपटॉप का स्क्रीन. एक में कोई कोरियन सीरिज. दो काफी...